मंजीरे और मृदंग की ताल पर आदिवासियों संग नाचे शिवराज, द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी पर बीजेपी ने किया भव्य आभार कार्यक्रम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एनडीए द्वारा द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद देश आदिवासी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस दौरान भोपाल में जश्न मनाया गया, बीजेपी दफ्तर भी आदिवासी रंग में रंगा गए है और इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी आदिवासी वेशभूषा में जमकर डांस किया।

बता दे, मध्यप्रदेश में आदिवासियों की आबादी दो करोड़ से ज्यादा है और देश के सर्वोच्च पद के लिए अपने समाज से उम्मीदवार का घोषित होना एक गर्व की बात है, जिसका जश्न मनाना तो बनता है। दरअसल, द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से ही आती है। उन्होंने आदिवासियों के हितों और उत्थान के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है, जिसके बाद वह आज इस ओहदे पर पहुंच सकी है। वह हमेशा से ही आदिवासियों, बालिकाओं के हितों को लेकर सजग रहीं। आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर वे कई बार सरकार को सीधे निर्देश देते हुए नजर आईं है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj