छतरपुर, संजय अवस्थी। छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक की जान ले ली। यहां बीती रात एक युवक को नाबालिग भाई की बहन को मैसेज करना इतना महंगा पड़ गया कि उसपर आरोपी ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर उसकी जान ले ली। फायरिंग सुन जब स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे युवक ने दम तोड़ दिया। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी देखें- सियासी हलचल : पूर्व मंत्री का बड़ा बयान- बेटा नहीं, मैं लडूंगा विधायक का चुनाव
जानकारी के मुताबिक मामला बीती रात का है जो शहर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने हुआ। घटना की वजह सामने आई है कि मृतक युवक नाबालिग आरोपी की बहन को मैसेज करता था जिससे नाराज होकर बीती रात आरोपी ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक को 4 से 5 गोलियां लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद घायल युवक को आस-पास के लोग और पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर घटना की वजह क्या रही है। लेकिन प्रथम दृष्टि से माना जा रहा है कि आरोपी ने फायरिंग इसलिये की क्योंकी युवक ने उसकी बहन को मैसेज किया था जिससे नाराज होकर आरोपी भाई ने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।
ये भी देखें- Jabalpur news: प्रमुख सचिव ने रंगे हाथों पकड़ी बिजली चोरी, अधिकारियों को दिखाया आइना