Burhanpur : भाजपा के खिलाफ ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी कांग्रेस पार्टी

Published on -

बुरहानपुर, शेख रईस । लोकतंत्र (Democracy) की हत्या कर नोटतंत्र की प्रक्रिया को देश मे स्थापित करने वाली भाजपा (BJP) द्वारा गत वर्ष म.प्र. में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को नोटो से खरीद कर जनतंत्र को खत्म करने का काम किया गया। लोकतंत्र के हत्यारों से लोकतंत्र को बचाने के उद्वेश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 20 मार्च को “लोकतंत्र बचाओ,तिरंगा यात्रा “ निकालेगी ।

यह भी पढ़ें….Maharashtra : हालात चिंताजनक, सीएम ने दिए लॉकडाउन के संकेत

इसी के अंतर्गत बुरहानपुर में भी जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक यात्रा निकाली जाएगी। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय अजयसिंह रघुवंशी एवं किशोर महाजन ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) द्वारा बलात रूप से सत्ता छीने एक वर्ष बीत जाने पर उक्त यात्रा निकाली जा रही है। इस एक वर्ष के दौरान आज पूरा प्रदेश बर्बादी की ओर अग्रसर है। भ्रस्टाचार, अनीति से पूरा प्रदेश परेशान और दुखी है। इन सब बातों को लेकर 20 मार्च को शाम 5 बजे गांधी चौक से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो ईकबाल चौक, जयस्तंभ, नेहरू चौक होते हुए बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त होगी। रैली को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष द्वय ने आग्रह किया है। बतादें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने राजनीति से खुद 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देकर सत्ता का त्याग किया था। जिसके बाद शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश की कमान संभाली थी।

यह भी पढ़ें….Coronavirus: MP में 1140 नए केस, भोपाल समेत इन जिलों में लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News