बुरहानपुर,शेख रईस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में करोडों के गबन मामले में बुरहानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि जिला अस्पताल में करोडों की सरकारी राशि का गबन एवं घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व आरएमओ डॉक्टर प्रतीक नवलखे को बुरहानपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 11 लाख रुपए नगदी राशि भी बरामद की गई। एसपी राहुल कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है।
यह भी पढ़े…उज्जैन के साइंस कॉलेज ने बढ़ाया MP का मान, हासिल की NAAC की सर्वोच्च रैंक
बता दें कि पुलिस ने पूर्व में इस मामले में अशोक पठारे को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 5,93,000/- रुपये की नगदी जप्त की गई थी। चारों आरोपियों से कुल 17 लाख नगदी , 22 लाख की एफ.डी., 40 लाख का गोएट्री फार्म, 30 लाख की पाँच कारें, 29 लाख अकाउंट फ्रीज़ सहित कुल लगभग 1 करोड़ 38 लाख की जप्ती की जा चुकी है।
यह भी पढ़े…इंस्टाग्राम और टिकटॉक से हो रही गूगल की प्रमुख सेवाएं प्रभावित
एसपी राहुल कुमार ने बताया पुलिस द्वारा अस्पताल से जप्त रिकॉर्ड व बैंक खातों की जाँच से यह सामने आया था, कि कोरोना काल के दौरान जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति, एन.एच.एम. व रेगुलर खातों के विभिन्न मदों में राशि आई थी, जिसे फर्जी बिल के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में डालकर निकासी की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों के खातों की बारीकी से जाँच की जा रही है।