बुरहानपुर, शेख रईस। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में गुरुवार को हुई जोरदार बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक आई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ो पर हुई बारिश ने 2 युवकों की जान आफत में डाल दी थी। आपको बता दें कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के पांधार नदी में बारिश होने से अचानक पानी का बहाव तेज होने से नदी के तेज बहाव में बीड़ कॉलोनी नेपा के 2 युवक फस गए। युवक आर्यन पटेल और विजय बामने फंस गये थे। दोनों युवकों की उम्र लगभग 20 से 21 वर्ष के करीब बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर 2 युवकों को देर रात सुरक्षित निकल लिया गया है।
यह भी पढ़ें… भोपाल गैस त्रासदी पर बनेगी वेब सीरीज, दिल्ली क्राइम के रिची मेहता होंगे डायरेक्टर
एसडीएम नेपानगर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के तेज बहाव में फंसे बच्चों को स्थानीय लोगों, जिला प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन ने सतर्कता एवम सक्रियता से गोताखोरो, होमगार्ड जवानों,पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त सहयोग से बाहर निकाल लिया गया है।