कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी की शिवराज से मांग, कहा खाद के बढ़े दाम तत्काल वापस ले सरकार

Avatar
Published on -

बुरहानपुर, शेख रईस। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी (Ajay Singh Raghuvanshi) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) की सरकार से खाद के बढ़े हुए दामों को वापस लेने के लिए मांग की है। रघुवंशीने एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोनावायरस , पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत, सरसो रिफाइंड तेल और राशन सामग्री पर बढ़ती मंहगाई और प्रकृति की मार से गरीब व किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ किसानों के ऊपर खाद की बढ़ी कीमतें से दोहरी मार पड़ रही है। कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करती है कि तुरंत खाद के बड़े हुए दाम वापस ले सरकार।

यह भी पढ़ें…PM ने की MP की तारीफ… बोले- अन्य राज्य भी लें मध्यप्रदेश से प्रेरणा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने आगे कहा कि किसानों को एक बोरी डीएपी का मूल्य पहले 1200 था जो अब बढ़ा कर 1900 रुपये कर दिया है,यूरिया की बोरी 50 किलो की होती थी लेकिन अब उतने ही दाम में 45 किलो की बोरी बनने लगी है। सारे कृषि यंत्रों उपकरणों में 18% जीएसटी लगाई जा रही है। किसानों के ट्रैक्टर डीजल से ही चलते हैं डीजल के दाम आसमान छू रहे है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जहां किसानों को मदद का आश्वासन दे रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार खाद के दाम बढ़ाकर किसानों पर बोझ लादने का काम कर रही है। रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने न केवल डीएपी बल्कि अमोनिया सल्फर यूरिया और पोटाश के मिश्रण वाले उर्वरकों के मूल्य में भी 58% की भारी वृद्धि कर दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि से न सिर्फ किसान प्रभावित होंगे बल्कि खेती में लागत बढ़ने से अनाज और सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे है और महंगाई बढ़ेगी। किसानों की आय दुगुनी करने का वादा करने वालों के शासन में किसानों की लागत जरूर दोगुनी हो गई है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार किसान हित में तत्काल खाद की कीमतें बढ़ाने का निर्णय वापस ले।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur