बुरहानपुर के मिनी व्यापमं में पूर्व सीईओ अनिल पवार गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे गए

main-accused-anil-pawar-arrest-in-scam-in-burhanpur

बुरहानपुर। शेख रईस| बुरहानपुर के बहुचर्चिच फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जांच कर रही एसआईटी जांच समिति ने अपनी जांच तेज कर दी है, मंगलवार दिनभर बुरहानपुर जनपद सीईओ अनिल पवार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अनिल पंवार को देर रात गिरफ्तार कर बुधवार को सीजीएम अनिल चौहान की कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने आरोपी सीईओ अनिल पंवार को 30 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है सूत्रों के मुताबिक इस मामले अब दिन ब दिन नई परतें खुलेंगी

गौरतलब है कि वर्ष 2008 09 में बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की भर्ती हुई थी जिसमें धांधली के चलते जिला पंचायत सीईओ तक 150 शिक्षकों के द्वारा फर्जी दस्तावेज व फर्जी प्रक्रिया के आधार पर शिकायत पहुंची थी तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ शीलेंद्र सिंह ने इस की गहन जांच कराई सभी शिक्षकों को अपने अपने दस्तावेजों का सत्यापन करने का फरमान जारी किया इसमें अधिकतक शिक्षक नहीं पहुंचे और कुछ नियुक्ति पत्र व आवश्यक दस्तावेज फर्जी निकले लिहाज 67 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया जिन शिक्षकों ने अपने मार्कसीट में कुटरचना की गई ऐसे तीन शिक्षकों को  पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News