VIDEO: खंडवा उपचुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बुरहानपुर पुलिस की तारीफ

mp narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr Narottam Mishra)  ने कहा कि आज बुरहानपुर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले में किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था एवं टीम भावना से किये गये कार्य सराहनीय है। इस दौरान गृह मंत्री को  पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।वही खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa By- election) को लेकर पूछे गए सवाल आपकी क्या रणनीति है, पर डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि रणनीति का क्या प्रश्न है जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है।

MP में फिर बढ़ी सख्ती, गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू भी लागू

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा बुरहानपुर के कोतवाली थाना स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम में कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाए। विवेचना का कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जा कर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित करें।  महिलाओं के प्रति घटित होने वाले अपराधों में कमी लाया जाना निहायत ही जरूरी है , इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)