प्रधान आरक्षक की हत्या, सबूत मिटाने आरोपियों ने दफनाया शव

Avatar
Published on -

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। 27 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर एक प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने छिंदवाड़ा के चांद थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय बघेल की हत्या कर लाश को सिवनी जिले में एक प्लाटिंग साइट में गढ्डा खोदकर दफना दिया गया। मामलें का खुलासा तब हुआ जब प्रधान आरक्षक अचानक लापता हो गए, पुलिस ने जब छानबीन कर फोन की लोकेशन निकाली, तो एक नंबर से लगातार बात करना मोबाइल में सामने आया, नम्बर पराहुल नेमा नाम मे युवक का निकला, पुलिस ने राहुल सहित अन्य तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया है, इनके बीच 27 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपियों ने प्रधान आरक्षक को मौत के घाट उतार दिया। और शव को ठिकाने लगाने की मंशा से दफना भी दिया। गुरुवार को पुलिस अधिकारी सिवनी पहुंच गए और शव को निकलवाया।

मुरैना में सम्राट मिहिर भोज की पट्टी को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, एमएस रोड पर किया प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार मूलत: ग्राम जैतपुर जिला सिवनी में रहने वाले प्रधान आरक्षक विजय बघेल उम्र 46 वर्ष की करीब 20 दिन पहले छिंदवाड़ा पुलिस लाइन से चौरई के थाना चांद में हुई थी, विजय चौरई परिवार सहित आ गए, दो दिन पहले 21 सितम्बर को विजय घर से थाना जाने के लिए निकले, लेकिन अचानक गायब हो गए, आररोपियों ने रास्ते में ही उसका अपहरण कर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को सिवनी में एक प्लाटिंग साइट पर गढ्डा खोदकर दफना दिया, उसके बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन व मोटर साइकल को उत्सव रिसोर्ट के पास फेंक दिया। प्रधान आरक्षक विजय बघेल के अचानक गायब होने पर पुलिस अधिकारियों ने तलाश शुरु कर दी, उसके मोबाइल फोन के लोकेशन निकाला गया तो विजय बघेल की सिवनी के प्रापर्टी डीलर राहुल नेमा उम्र 40 वर्ष के साथ लगातार बातचीत होने की जानकारी मिली, जिसपर पुलिस ने राहुल नेमा व उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की टीम  मौके पर पहुंच गई, जहां पर चारों संदेहियों की निशानदेही पर दफन लाश को बाहर निकलवाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur