मध्य प्रदेश चुनाव : कांग्रेस कैंडिडेट का नामांकन हो सकता है निरस्त, ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर फंसा पेंच, आज सुनवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे प्रदेश में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही सियासी पारा गरमा रहा है। 20 तारीख को नामांकन दाखिल होने के बाद 22 जून यानि की बुधवार को आयोग उम्मीदवारों की अंतिम सूचि जारी करेगा, लेकिन उससे पहले ही भोपाल में एक कैंडिडेट की योग्यता को लेकर सवाल खड़े हो गए है।

दरअसल, राजधानी भोपाल के वार्ड-29 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी संतोष कंसाना का नामांकन शक के घेरे में आ गया है, जहां उनके OBC सर्टिफिकेट पर आपत्ति जताई गई है। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया करेंगे। सुनवाई के बाद ही फैसला होगा कि कंसाना चुनाव लड़ेगी या नहीं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj