Omkareshwar : मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में सबसे ज्यादा भक्त दर्शन करने के लिए हर साल आते हैं। वहीं आज सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या और शनिश्चर्य अमावस्या के खास मौके पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे हैं। ओंकारेश्वर में घाटों से लेकर मुख्य मार्ग तक भक्तों का तांता देखने को मिला है। मान्यताओं के मुताबिक, पितृ अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है वहीं पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
इसी वजह से प्रदेश की हर पवित्र नदी में आज स्नान के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचें हैं। वहीं ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ ही नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए भी भक्तों का जनसैलाब ओंकारेश्वर में उमड़ा है। आपको बता दे, शुक्रवार शाम से ही यहां श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया था। कई लोग पैदल सफर तय कर के आ रहे हैं तो कई लोग गाड़ियों से आने के बाद भी करीब 4 से 5 किलोमीटर तक पैदल सफर तय कर नर्मदा घाट तक पहुंच रहे हैं। ओंकारेश्वर तक वाहनों की लंबी कतार लग चुकी हैं।
अलर्ट पर प्रशासन
आज भक्तों की ज्यादा भीड़ होने की वजह से पुलिस और प्रशासन दोनों ही अलर्ट पर है। कई श्रद्धालुओं को ज्यादा भीड़ होने की वजह से प्रशासन द्वारा अभय घाट के निकट रपटें से श्रद्धालुओं को संगम घाट की ओर भेजा जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा इंतजार भी करना पड़ रहा है।
बात करें मंदिर कि तो मंदिर में भक्तों को दर्शन के लिए 5 लंबी कतारों से गुजर कर बाबा के दर्शन करने पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं इसके लिए कई मार्गों में भी बदलाव किया गया है। जहां से श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए जाना पड़ रहा है। कई रास्तों को बंद भी कर दिया गया है। जिसकी वजह से भक्तों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।