वेतन वृद्धि और नियमितीकरण को लेकर आशा, उषा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, गृहमंत्री और विधायक को सौंपा ज्ञापन

उषा कार्यकर्ता

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश में आशा, उषा कार्यकर्ता (asha, usha wokers) और आशा सहायिकाओं का इस महामारी में भी हड़ताल (strike) का दौर जारी है। डबरा में भी आशा ,उषा कार्यकर्ता एवं सहायिकाऐं हड़ताल पर हैं। जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (home minister dr. narottam mishra) के गृह निवास पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और समान वेतन तथा पदोन्नति को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं इन्होंने स्थानीय विधायक सुरेश राजे (MLA suresh raje) से शुगर मिल चौराहे पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें… Jabalpur Road Accident: मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 2 की मौत, 21 घायल


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News