Dabra प्रशासन की कार्रवाई, रेत माफियों के खदानों पर मारा छापा, सामान जब्त

डबरा प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रही रायपुर, बेलगड़ा, कैथोदा जैसे कई रेत खदानों पर कार्रवाई की।

Shashank Baranwal
Published on -
sand mafia

Dabra News: डबरा अनुभाग में बड़े पैमाने पर लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार बिना रोक-टोक के धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। इस दौरान रेत माफिया बेखौफ होकर बड़े स्तर पर सिंध नदी पर बने रायपुर, बेलगड़ा, कैथोदा, बिजकपुर आदि घाटों पर नदी में पनडुब्बियाँ डालकर और लोडरों से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते चले आ रहे हैं। वहीं शनिवार को प्रशासन ने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।

Dabra

प्रशासन ने की छापेमार कार्रवाई

दरअसल, प्रशासन को रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर प्रशासन ने भारी दलबल के साथ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित हो रही रायपुर, बेलगड़ा, कैथोदा जैसे कई रेत खदानों पर कार्रवाई की। इसमें डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, तहसीलदार विनीत गोयल, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया, डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा और डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल भी मौजूद रहे।

प्रशसान ने जब्त किए रेत उत्खनन के उपकरण

लेकिन सूत्रों की माने तो रेत माफियाओं के मुखबिर, प्रशासन में इस हद तक फैले हुए हैं की कार्रवाई होने से पहले ही रेत माफियाओं को खबर मिल गई थी। इसके कारण रेत माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई और नदी में पनडुब्बी और लोडर छोड़कर रेत माफिया भाग निकले। फिलहाल, प्रशासन ने दो पनडुब्बियां जब्त कर उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही प्रशासन को एक लोडर भी मौके पर मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं प्रशासन की कार्रवाई अभी जारी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे और भी रेत उपकरण मिलने की आशंका है।

Dabra

 

क्या रेत के अवैध कारोबार पर लगेगा अंकुश

हालांकि, अब देखना यह होगा कि इस कार्रवाई के बाद क्या रेत माफियाओं के इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा या फिर प्रशासन की ढील के कारण फिर से रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का कारोबार संचालित करेंगे।

Dabra प्रशासन की कार्रवाई, रेत माफियों के खदानों पर मारा छापा, सामान जब्त

डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News