Dabra News : आबकारी विभाग ने सात लाख की कच्ची शराब और सामग्री की जप्त

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए कच्ची शराब बनाई जा रही थी, जिसकी शिकायत आबकारी विभाग को कई दिनों से मिल रही थी भितरवार पुलिस और आबकारी विभाग ने आज कई इलाकों में छापेमारी कर अवैध और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 7 लाख 50 हजार रुपए की कच्ची शराब और सामग्री जप्त की है।

यह भी पढ़े… बच्चों की सुरक्षा पर उठा सवाल, बिना वैक्सीन कैसे सुरक्षित नौनिहाल ! 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”