Dabra News : ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम चांदपुर में एक युवक की 11000 केवी लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक चद्दर की बनी हुई झोपड़ी को ऊपर से सही करने गया था। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
यह है मामला
इस तरह हुई घटनाः बताया गया है कि डबरा सिंध नदी के पास बन रहे सीएम राइज स्कूल में काम करने वाले एक मजदूर की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट लगने से मौत हो गई 11 केवी की हाईटेंशन लाइन इतनी नीचे थी कि युवक उसकी चपेट में आ गया बताया जा रहा है कि डिग्रेट कुजूर पिता राती कुजुर उम्र 52 वर्ष निवासी हमरा टोला रांची झारखंड नामक युवक डबरा सिंध नदी के पास स्थित सीएम राइज स्कूल में सुपरवाइजर भूपेंद्र बहादुर चौहान की निगरानी में मजदूरी करता था। इसमें कहीं ना कहीं सुपरवाइजर की लापरवाही भी सामने निकल कर आ रही है क्योंकि अगर सुपरवाइजर द्वारा झोपड़ी को लाइन से कुछ दूरी पर बनाया जाता तो शायद मजदूर की मौत ना होती।
पुलिस जाँच में जुटी
डबरा थाना प्रभारी केपी सिंह यादव ने बताया युवक एक चद्दर की बनी हुई झोपड़ी के ऊपर 11 केवी बिजली की लाइन से लटका मिला है उन्होंने बताया कि युवक लोहे की चद्दर से बनी झोपड़ी को सही करने के लिए झोपड़ी के ऊपर चढ़ा तभी ऊपर से निकली 11 केवी की हाई टेंशन लाइन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी पूरी जानकारी सुपरवाइजर भूपेंद्र बहादुर चौहान ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले की जांच के तथ्यों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट