Dabra News : खेत पर काम करने गए युवक को सांप ने डसा, अस्पताल में इलाज जारी

डबरा के अरूसी में खेतों में काम करते हुए एक युवक को सांप ने काट लिया हैं।

Dabra News : डबरा ग्राम अरूसी में अपने खेतों पर काम करने गए युवक को सांप ने काट लिया हैं। बताया जा रहा है, कि सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को बेहोशी की हालत में डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं।

यह है मामला 

डबरा के आरूसी ग्राम में रहने वाले कमल किशोर रावत ने बताया, कि उनके बड़े भाई राधेश्याम रावत उम्र लगभग 36 वर्ष को सांप ने कांटा है। कमल किशोर जानकारी देते हुए बताया, कि अरूसी ग्राम में ही उनका खेत है। जहां पर काम करने के लिए उनके बड़े भाई राधेश्याम रावत सुबह खेत में गए हुए थे। खेत  में  मोटर पंप से पानी लग रहा था, तभी उनके पास ग्राम के किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया, कि उनके भाई को सांप ने काट लिया है। तभी परिजनों सहित सभी लोग खेत पर पहुंचे, वहां जाकर देखा तो राधेश्याम रावत को सांप ने पैर में काटा था। वह खेत पर बेहोश पड़ा हुआ था, और पैर से खून निकल रहा था। तभी परिजन राधेश्याम रावत को ट्रैक्टर में डालकर आनन-फानन में डबरा सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुचें। जहां डॉक्टरों द्वारा सांप काटें व्यक्ति को उपचार दिया जा रहा है।

डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट