Damoh News : दमोह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें पिछले 9 दिसंबर को पथरिया में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें जोड़ो को दिए जाने वाली उपहार सामग्री में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर मामले की जांच बैठाई गई।
विधायक हुईं आग बबूला
जांच के बाद सागर कमिश्नर ने पथरिया जनपद के सीईओ आशीष अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है। एक तरफ जहां जनपद के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं तो वहीं इलाके की चर्चित BSP विधायक रामबाई सिंह आग बबूला है।
भाजपा पर आरोप
दरअसल, बसपा विधायक रामबाई सीईओ के निलंबन से नाराज है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, उपहार सामग्री भाजपा के नेताओं ने ही सप्लाई की थी और सीईओ कुछ नेताओं के घर सामूहिक विवाह आयोजन का निमंत्रण देने खुद नहीं गए। जिसकी नाराजगी नेताओं ने निकाली है। साथ ही, रामबाई ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सरकार का दुरुयोग किया जा रहा है। जो कार्रवाई सीईओ पर हुई है वो उन लोगों पर होना चाहिए थी जिन्होंने घटिया सामान सप्लाई किया है।
दमोह से आशीष कुमार जैन की रिपोर्ट