दमोह, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के दमोह (Damoh) जिले के एक गांव में एक घटना के संबंध में छह महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज (FIR) किया गया है। कुछ दिन पहले बारिश (rain) के देवता को खुश करने और बारिश लाने के लिए एक अनुष्ठान के तहत यहां नाबालिग लड़कियों को नग्न परेड किया गया था।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि आठ आरोपियों ने रविवार को दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर जबेरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव में रविवार को छह नाबालिग लड़कियों को निर्वस्त्र कर घुमाया और इस घटना का वीडियो (video) भी बनाया गया था। दमोह के पुलिस अधीक्षक (SP) डीआर तेनिवार ने बताया कि उन सभी आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
Read More: अब MP में डेंगू ने बढ़ाई चिंता, इन जिलों में स्थिति गंभीर, कलेक्टरों से बोले सीएम-ध्यान दें
दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने कहा कि बनिया गांव और आसपास के इलाके सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह अनुष्ठान बारिश के देवता को प्रसन्न करेगा और बारिश लाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने नोटिस भेजकर दस दिनों के भीतर दमोह जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि दमोह प्रशासन ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश के दमोह (Damoh) से कुछ ऐसी तश्वीरें सामने आई हैं जो कुप्रथा की बानगी तो हैं ही साथ ही अमानवीयता को भी दर्शाती हैं। यहां छोट-छोटी बच्चियों को नग्न कर उन्हें मूसल देकर पूरे गावँ में घुमाया गया। वहीँ ये करने वाला कोई और नही बल्कि उनके ही परिवार की महिलाएं, मांताएँ और आस-पड़ोस के लोग हैं। जिसके बाद इस मामले की चर्चा पुरे देश में हुई थी।