Damoh News : हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का आरोप, CM के सख्त निर्देश पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, जांच के लिए गठित होगी समिति

Kashish Trivedi
Published on -

Damoh News, Damoh Ganga-Jamuna H.S School : दमोह से बड़ी खबर सामने आई थी। जहां स्कूल के पोस्टर में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहने दिखाया गया था। हिंदू छात्राओं के हिजाब पहनने के आरोप लगने के बाद हिंदू संगठन द्वारा इस मामले में विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के निर्देश दिए थे।  वहीं गृह मंत्री के आदेश के साथ सीएम ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त और तीखे तेवर के बाद दमोह कलेक्टर ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

दमोह कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई 

दमोह के गंगा जमुना स्कूल प्रबंधन में ड्रेस में स्कार्फ हिजाब के बंधन को हटा दिया है। इसके साथ ही “लब पे आती है दुआ, सरीखे गीत भी नहीं गाए जाएंगे” कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रातः कालीन प्रार्थना में अब केवल “जन गण मन” गाए जाएंगे।

समिति गठित

दमोह कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश पर स्कूल मामले में समिति गठित की गई है समिति द्वारा जांच की जा रही है कि यह सब किन परिस्थिति में किया गया है वहीं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दमोह कलेक्टर ने स्पष्ट किया है, इस मामले में मतांतरण का मामला सामने नहीं आया है। अभिभावकों से बात की गई है। गृह मंत्री के आदेश पर टीम का गठन किया गया था। जिसमें दमोह तहसीलदार के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे। जांच रिपोर्ट गृह मंत्री को भेजी जाएगी।

हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के आरोप लगे

मध्य प्रदेश के दमोह में संचालित एक निजी स्कूल गंगा-जमुना हाई सेकेंडरी पर हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनने के आरोप लगे हैं। स्कूल द्वारा जारी पोस्टर में परीक्षा परिणाम के साथ छात्राएं हिजाब पहने दिखाई दे रही हैं। इस मामले के तूल पकड़ने के साथ ही कई हिंदू संगठन द्वारा इस बात का विरोध किया गया है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे जांच के आदेश 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी द्वारा जांच कराने की बात कही गई है। स्कूल के पोस्टर में चार हिंदू छात्राएं हिजाब पहने नजर आ रही हैं।

संविधान के अनुच्छेद 28 का उल्लंघन- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हिंदू और अन्य गैर मुस्लिम बच्चों को इस्लामिक प्रथाओं का अभ्यास करवाना संविधान के अनुच्छेद 28 का उल्लंघन है। इसके साथ ही दमोह कलेक्टर को नोटिस भेजने की बात कही गई थी।

स्कूल संचालक की दलील 

मामले में मुस्ताक खान स्कूल संचालक का कहना है कि यूनिफॉर्म में स्कार्फ शामिल है लेकिन इसे पहनने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता है। स्कार्फ को हिजाब समझा जा रहा है। वहीं एसपी ने कहा कि अब तक किसी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी जबकि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद दमोह कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजाब के बंधन को हटा दिया है। साथ ही अबसे प्रातः कालीन प्रार्थना में राष्ट्रगान गाए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News