Damoh News : पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

Damoh Accident News : दमोह से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है जहां पुलिस की गाड़ी से बाइक टकरा गई और इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, इस हादसे के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है।

यह है मामला

बता दें कि ये सड़क हादसा जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले बनवार इलाके में हुआ है। दरअसल परस्वहा के पास मोड़ पर एक बाइक में डीजल का केन लेकर दो युवक जा रहे थे और सामने से बनवार पुलिस चौकी का सरकारी वाहन आ रहा था, मोड़ पर दोनों गाड़िया अनियंत्रित हो गई और आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर जबरदस्त थी और बाइक सवार दोनो युवकों खुब्बी और रत्नेश अहिवाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की खबर के बाद आसपास के लोग, मृतकों के परिजन और नोहटा पुलिस मौके पर पहुची और दोनों शव जबेरा के सरकारी अस्पताल लाए गए हैं मृतकों के परिजनों ने जबेरा में जमकर हंगामा किया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वही जिले के अलग अलग क्षेत्रो से पुलिस बल जबेरा भेजा गया है। इस मामले में जिले के एसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है की पुलिस वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है और इस मामले में विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News