दमोह, आशीष कुमार जैन। सूबे में अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है आज दमोह में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पचास लाख रुपये की अवैद्य शराब जब्त की।
यह भी पढ़े…शिवराज का तंज- “राहुल की मानसिक आयु से 8 साल”, Modi को बताया सुपर ह्यूमन
दमोह एसपी डी आर तेनिवार के निर्देशानुसार नोहटा पुलिस को सूचना मिली कि बैतूल से एक ट्रक में भरकर आठ सौ पेटी शराब दमोह लाई जा रही थी तभी मौके पर नोहटा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को पकड़ा लिया और मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जिसमें से पचास लाख रुपये की अवैद्य शराब जब्त की है आरोपी के विरूद्ध धारा-34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े…Budget 2022-23 : बढ़ जायेंगे पेट्रोल- डीजल के दाम, हो जायेगा इतना महंगा
दरअसल, अवैध शराब बैतूल से दमोह के एक शराब व्यापारी के यहां अवेध रूप से लाई जा रही थी, दमोह पुलिस इस पूरे मामले की जाँच में जुटी है।