दमोह, गणेश अग्रवाल। देश-प्रदेश में लगातार ही बहन बेटियों के साथ हो रही दुराचार की घटनाओं से आहत सतना जिले के युवाओं ने आरंभ न्याय साइकल यात्रा का आगाज किया है। यह यात्रा भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेगी। साथ ही कड़े कानून के बीच ऐसे दोषियों को एक माह के भीतर फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग भी करेगी। यह यात्रा दमोह पहुंची जहां पर यात्रा में शामिल युवाओं ने अपना लक्ष्य बताया।
ये भी पढ़े – इंदौर में सेक्स रैकेट पर पुलिस की छापामार कार्रवाई, युवतियों सहित 7 लोग गिरफ्तार
दरएअसल, देश में लगातार बढ़ रही दुराचार की घटनाओं के विरोध में जहां लोग आहत हैं, वहीं मध्यप्रदेश के सतना जिले के युवाओं ने आरंभ न्याय साइकिल यात्रा के माध्यम से बहन बेटियों को न्याय दिलाने तथा प्रदेश एवं देश में महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए कानून को कड़ा करने की मांग को लेकर एक साइकिल यात्रा का आगाज किया।
इस साइकिल यात्रा का शुभारंभ सतना से होने के बाद शुक्रवार को यह यात्रा दमोह पहुंची, जहां से यह यात्रा भोपाल के लिए रवाना हो गई। भोपाल में यात्रा पहुंचने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेगी, जिसमें इस तरह के मामलों पर लगाम लगाए जाने और कड़े कानून की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी। साथ ही 1 माह के अंदर आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग भी युवाओं द्वारा की जाएगी।
सतना से शुरु हुई न्याय साइकिल यात्रा पहुंची दमोह pic.twitter.com/hQXGn3eE3w
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 16, 2020
युवाओं का कहना है कि यह घटनाएं हमारे देश और प्रदेश को कलंकित कर रही हैं। ऐसे हालात में इस तरह की घटनाओं को रोकने कड़े कानून का बनाया जाना आवश्यक है। इस न्याय साइकिल यात्रा में 4 युवा शामिल है, वहीं इनके साथ मेडिकल टीम के 2 लोग भी चल रहे हैं। इस यात्रा को लेकर युवाओं ने अपना लक्ष्य बताया.