चकेरी मेला में बच्चों के साथ रामबाई ने किया मंच पर डांस

दमोह। गणेश अग्रवाल।

बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला जो दमोह जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर नरसिंहगढ़, किशुनगंज, हिंगवानी के मध्य सुनार एवं वेवस नदी के संगम तट पर स्थित चकेरी धाम में आयोजित किए जा रहा है. चकेरी मेला महोत्सव के चौथे दिवस आज भारी भीड़ देखी गई. आसपास के 100 से अधिक ग्रामों के हजारो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने मेले में पहुंचकर मेले का आनंद लिया.

विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने जिले के सभी नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों से सपरिवार मेला में शामिल होने एवं मेला का आनंद लेने आग्रह किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी संस्था की मार्गदर्शक का विधायक रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने स्वागत किया गया. इसके उपरांत ग्राम मडला निवासी वीरेंद्र पटेल, ग्राम सकतपुर निवासी कृष्ण कुमार पटेल, ग्राम अहरौरा निवासी राजा पटेल एवं उनके साथियों द्वारा इस विशेष कार्य के लिए विधायक रामबाई गोविंद सिंह को धन्यवाद दिया. आयोजित मेले में प्रति दिवस की भांति आज भी जिले के विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
जिले की हरिजन आदिवासी छात्रावास में निवासरत माध्यमिक एवं हाई स्कूल की बच्चियों द्वारा जब प्रस्तुति दी गई, तो विधायक भी अपने आप को रोक ना सकी और सभी बच्चियों के साथ लय मिलाते हुई नृत्य करने लगी. विधायक द्वारा किए गए नृत्य से उपस्थित जनसमूह आश्चर्यचकित हुआ एवं विधायक द्वारा किए गए नृत्य को लेकर समस्त जनसमूह ने तालियां बजाकर स्वागत किया. इसके उपरांत टीकमगढ़ जिले से पधारी कला मंडली द्वारा ढिमरयाई एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गई.


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News