दमोह, गणेश अग्रवाल। एक तरफ सरकार ने लॉकडाउन खोल दिया है, लेकिन अब कई जगह लोग लॉकडाउन के समर्थन में सामने आ रहे हैं। दमोह जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों और संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब व्यापारी ही लॉकडाउन करने जा रहे हैं।
सोमवार देर रात तक की व्यापारियों की बैठक के बाद अब दमोह में शनिवार और रविवार को दो दिन के लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत व्यापारी अपनी मर्जी से ही हफ्ते में दो दिन बाजार पूरी तरह से बन्द रखेंगे। इसके साथ ही अब रोजाना बाजार शाम सात बजे बंद हो जाएगा, मतलब शाम सात बजे के बाद शहर की तमाम दुकानें बंद हो जाएंगी। हालांकि पिछले हफ्ते शॉप एक्ट के तहत बंद होने वाले बाजार का दिन मंगलवार की जगह रविवार करने का निर्णय व्यापारियों को रास नही आ रहा है जिसको लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात भी कही है।