दमोह, गणेश अग्रवाल। बेरोजगार संगठनों ने रोजगार की मांग को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती निकाले जाने की मांग को रखते हुए एक आंदोलन जिला मुख्यालय पर किया। पहले तो पुलिस की समझाइश के साथ यह लोग किसी भी तरह की रैली नहीं निकालने के लिए मान गए, लेकिन बाद में इन लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश में बैठी सरकारों से उनके लिए रोजगार दिए जाने की मांग की। इतना ही नहीं इन बेरोजगारों ने मीडिया को अपना ज्ञापन सौंपकर उनकी आवाज मुख्यमंत्री तक भेजने की बात कही।
दरअसल, दमोह जिला मुख्यालय पर पूर्व की घोषणा के अनुसार बेरोजगार संगठनों ने अपना आंदोलन किया। इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर इन बेरोजगारों ने जहां पूर्ववर्ती तथा वर्तमान सरकार पर बेरोजगारों के हित में कोई भी काम नहीं किए जाने का आरोप लगाया। वहीं कुछ युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया। इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार कमल की हो या कमलनाथ की बात हो केवल रोजगार की। मतलब इन लोगों ने विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में भर्तियां निकालने की मांग की। बड़ी देर तक यह लोग दमोह की सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे और अंत में इन लोगों ने मीडिया के प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की।