दमोह, गणेश अग्रवाल। गलती होने के बावजूद भी लोग किस तरह से पुलिस के साथ बहस बाजी करने लगते हैं. साथ ही पुलिस को ही गलत ठहराने लगते हैं ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते है। एक ऐसा ही दमोह से आया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है, जिसमें एक व्यक्ति गलती करने के बाद पुलिस को ही दोषी ठहरा रहा है। आपने अभी तक अनेक ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें पुलिस को दोषी बताया जाता है, लेकिन आम जनता भी किस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाती है आप भी देखिए।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हटा थाना अंतर्गत बताया जा रहा है, जिसमें बिना हेलमेट के तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। जिसको एक पुलिसकर्मी के द्वारा रोके जाने के बाद बाइक का चालक अधेड़ व्यक्ति किस तरह पुलिस से बहस बाजी कर रहा है। वही पुलिसकर्मी भी नियमों का हवाला देकर चालानी कार्रवाई करने की बात कर रहा है। इस मामले पर चालान बनाने के लिए जहां पुलिसकर्मी बार-बार कह रहा है, वही नियमों को तोड़ने वाला बाइक चालक ऐसा ना करने के लिए जोर से चिल्लाकर के दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। यह वीडियो बनाए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल है। अकसर अपने कर्तव्य के काम में लगे हुए पुलिसकर्मियों को ही दोषी ठहराए जाने की वीडियो मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन इस वीडियो में पुलिस द्वारा जब नियमों की बात की जाती है तो आम जनता किस तरह हुज्जत करती है यह यह वीडियो दिखा रहा है।