Datia News: सनकुआं पर पूरी रात लगा रहा मेला, दुल्हन की तरह सजा पूरा बाजार

दतिया, सतेंद्र रावत। दतिया (Datia) के नगरीय क्षेत्र सेवड़ा (Sevada) में मंगलवार से प्रारंभ हुआ महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मेला बुधवार की पूरी रात जारी रहा। नगर में दो सैकड़ा से अधिक दुकानें सजाई गई। जो कि लगातार दो दिन और रात में भी खुली रहीं। इस दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सनकुआं में डुबकी लगाकर कांवर में पावन जल भरा। यह पहला अवसर था जब काफी संख्या में बच्चे और महिलाऐं भी कांवर भरने आईं। हाथ में लाठी और कंधे पर कांवर रखे यह शिवभक्त बमभोले की गूंज के साथ नगर का माहौल शिवमय किए रहे। यह गुरूवार को सुबह तक मेला जारी रहेगा। इसके अलावा आज प्राचीन एरारेश्वर महादेव मंदिर (Erareshwar Mahadev Temple) बलखंडेश्वर महादेव मंदिर (Balkhandeshwar Mahadev Temple) पर भी हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। मोहल्ला बजरिया से भगवान शिव की बारात निकाली जाऐगी।

यह भी पढ़ें…Mahashivratri: MP के इस जिले के प्रसिद्द मंदिर में होता है शिवलिंग का अखंड अभिषेक


About Author
Avatar

Harpreet Kaur