दतिया का नशा मुक्ति अभियान हुआ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज

दतिया, वर्ल्ड रिकाॅर्ड

दतिया,सत्येन्द्र रावत। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाए गए ‘नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया’ अभियान (campaign) के प्रचार प्रसार (publicity) एवं एक साथ लगभग 6 लाख से अधिक लोगों द्वारा शपथ (oath) लेने के कार्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) में शामिल किया हैं। जिला प्रशासन (district administration) दतिया के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट (certificate) दतिया कलेक्टर (collector) श्री संजय कुमार को प्राप्त हुआ ।

नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान दतिया कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक सफलता पूर्वक चलाया गया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन के साथ-साथ सामाजिक न्याय विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News