प्राचीन हनुमान टीला मंदिर मामले में हाईकोर्ट ने दिए यह निर्देश, जानें यहाँ

दतिया, सतेंद्र रावत। दतिया (datia) के हनुमान टीला मंदिर को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि अब इस मंदिर पर शासन का आधिपत्य होगा। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आदेश का पालन करते हुए तुरंत ही कार्रवाई की और मंदिर की संपत्ति अपने कब्जे में ले ली और वहां से मंदिर के पुजारी महंत सरजू दास के कब्जे को हटा दिया।

यह भी पढ़े…Samsung Galaxy M54 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और बड़ी बैटरी, बेहद कम होगी कीमत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”