सेवढा,राहुल ठाकुर। सेवड़ा नगर (Seondha Nagar) में ₹1, ₹2 व ₹10 के सिक्के ग्राहकों से दुकानदार नहीं ले रहे हैं, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुसार सिक्कों के चलन में कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया लेकिन पिछले दो वर्षों से सेवड़ा के दुकानदार खुद नए नियम बना लिए हैं।
जिसका खामियाजा गरीब तबके के लोगों को झेलना पड़ता है नतीजा यह सामने आता है कि अगर ग्राहकों के द्वारा 1₹, 2₹ व 10₹ के सिक्के लेकर किसी भी सामान को लेने दुकान पर जाओ तो दुकानदारों के द्वारा सामान देने मना कर दिया जाता है और कहते हैं कि 1₹ का 2₹ बाद ₹10 के सिक्के का चलन हमारे यहां नहीं चलता है सामान लेना है तो नोट लेकर आओ ऐसे में गरीब तबके का व्यक्ति आखिर क्या करें जो एक एक रुपए के सिक्के लेकर दुकानदार के पास जाकर अन्य वस्तुएं व दैनिक उपयोग व खाद्य सामग्री खरीदना है।
कुछ आमजनों के द्वारा मीडिया को बताया कि इस तरह सिक्के चलन में सेवढा के दुकानदारों ने ही रोक लगा दी है जिनकी मनमानी पूर्ण रवैये से बहुत परेशानी आ रही है जो शासन के कई नियमो का पालन नही करते है और सारे नियम और कानून ग्राहकों पर डाल देते है।
समाजसेवी भूपेंद्र राणा का कहना है कि बाजार में अचानक से सिक्कों का चलन बन्द होना दुकानदार वर्ग की साजिश है जिससे गरीब तबके के व्यक्ति इस समस्या से सबसे ज्यादा पीड़ित है। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
समाजसेवी शंकर मांझी ने कहा अगर कोई व्यक्ति 1 रुपये की माचिस लेने दुकानदार पर जाता है तो उसे सिक्को के चलते 5 रुपये की माचिस पड़ता है।