1, 2, व 10 रुपए के सिक्के लेना दुकानदारों ने किया बंद, आमजन को हुई बड़ी परेशानी

astro tips

सेवढा,राहुल ठाकुर। सेवड़ा नगर (Seondha Nagar) में ₹1, ₹2 व ₹10 के सिक्के ग्राहकों से दुकानदार नहीं ले रहे हैं, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुसार सिक्कों के चलन में कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया लेकिन पिछले दो वर्षों से सेवड़ा के दुकानदार खुद नए नियम बना लिए हैं।

जिसका खामियाजा गरीब तबके के लोगों को झेलना पड़ता है नतीजा यह सामने आता है कि अगर ग्राहकों के द्वारा 1₹, 2₹ व 10₹ के सिक्के लेकर किसी भी सामान को लेने दुकान पर जाओ तो दुकानदारों के द्वारा सामान देने  मना कर दिया जाता है और कहते हैं कि 1₹ का 2₹ बाद ₹10 के सिक्के का चलन हमारे यहां नहीं चलता है सामान लेना है तो नोट लेकर आओ ऐसे में गरीब तबके का व्यक्ति आखिर क्या करें जो एक एक रुपए के सिक्के लेकर दुकानदार के पास जाकर अन्य वस्तुएं व दैनिक उपयोग व खाद्य सामग्री खरीदना है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”