कोरोना कर्फ्यू : एसडीएम ने बस ऑपरेटर्स और किराना व्यापारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश

सेंवढ़ा, राहुल ठाकुर। सेंवढ़ा में एसडीएम अनुराग निंगवाल ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को लेकर बस ऑपरेटर्स के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने अंतर्राज्यीय बस ऑपरेटर्स को दोनो तरफ से आनेजाने वाली सवारियों की सूची प्रतिदिन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिनकी प्रति सभी नाकों पर दिखानी होगी व अन्य राज्यों से आनेवाली बसों का स्टोपेज थाना परिसर रहेगा। यहां भी सूची देनी होगी और जो लोग कुंभ से या डायरेक्ट दिल्ली से लोट रहे हैं उन्हें 10 दिन के लिये आइसोलेशन सेंटर में रहना होगा। बस में मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था संचालकों को करनी होगी। वहीं अन्य जिलों से आने-जाने वाली बसों का स्टोपेज बस स्टैंड पर ही रहेगा। उन्हें भी सवारियों की सूची जमा करानी होगी।

यह भी पढ़ें:-हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी, जांच में जुटी पुलिस


About Author
Avatar

Prashant Chourdia