सेवढ़ा में साड़ी सेंटर पर तहसीलदार की सख्त कार्रवाई, दुकान की सील

सेवढ़ा, राहुल ठाकुर। कोरोना (Corona) की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर तरह से प्रयासरत है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रशासन के साथ आंख-मिचोली का खेल, खेल रहे है। रविवार को सेवढ़ा नगर के एक दुकानदार राधा-रानी साड़ी सरोवर बिलैया में अपनी दुकान के अंदर चोरी-छुपे महिलाओं की भीड़ को एकत्रित कर साड़ियां बेच रहा था। जिसकी सूचना जैसे ही नायब तहसीलदार कल्पना कुशवाह को मिली तो वो तत्काल राजस्व व नगर परिषद दल के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर दुकान को सील किया। साथ ही दुकानदार को जमकर फटकार लगायी।

यह भी पढ़ें…दतिया : तेज रफ्तार वाहन पलटा, भाजपा नेता की मौत

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी नायब तहसीलदार द्वारा कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान दो किराना दुकान, एक जनरल स्टोर की दुकान तथा एक क्लीनिक को सील कर प्राथमिकी दर्ज करवाई जा चुकी है। वहीं एक ओर प्रशासन कोविड-19 (COVID-19) से बचाव व रोकथाम के लिये वैश्विक महामारी से बाहर लाने के लिये नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। दूसरी ओर कुछ गिने-चुने लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में दूसरों के बच्चे सुरक्षित रहें इसलिए नायब तहसीलदा कल्पना कुशवाह सेवढ़ा नगर को संक्रमण से बचाव एवं आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई के लिए सदैव तत्पर रहती है। जिसके चलते आज उन्होंने सील की कार्रवाई की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur