Dewas News: खण्‍डवा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

देवास कलेक्टर

देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। खण्डवा लोकसभा के उपचुनाव (Khandwa By-election 2021) के पहले ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है।खण्डवा लोकसभा अंतर्गत आने वाली बागली विधानसभा में आगामी 30 ऑक्टोम्बर को उपचुनाव होना है।जिला प्रशासन (Dewas Administration) सहित पुलिस प्रशासन चुनाव की तैयारियों में युद्ध गति से जुट गया है। एक ओर प्रशासन बैठकों पर बैठक कर अधिकारियों को प्रशिक्षण, ड्यूटी और जिम्मेदारियां सौंप रहा है तो पुलिस प्रशासन भी आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने जुट गया है। इसके तहत लोगों के लाइसेंसी शस्त्र भी जमा कराए जाने लगे हैं।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA के साथ मिलेगा एरियर का लाभ, सैलरी में आएगा उछाल

मतदान को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
शासकीय मॉडल स्‍कूल बागली में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर (Dewas Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी मतदान अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पालन करे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम बागली शोभाराम सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)