पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रुपये की नकली बीड़ी जप्त

Amit Sengar
Published on -

देवास,शकील खान। मध्यप्रदेश के देवास जिले में सिटी कोतवाली पुलिस (Dewas police) को करीब तीन लाख ₹ कीमत की नकली बीड़ी (fake bidi) बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। साउथ इंडिया की ब्रांडेड कंपनी के नाम से यह बीड़ी बनाकर उज्जैन के एक शख्स द्वारा देवास में लंबे अरसे से खफ़ाई जा रहीं थी। कंपनी के निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर माल जप्त किया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं।

यह भी पढ़े…MP: राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, 46 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति जारी, 6 जिलों को मिलेगा लाभ

शहर में पुलिस ने नकली बीड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर की अलग-अलग तीन दुकानों से करीब तीन लाख रूपये किमत वाले नकली बीड़ी के पैकेट्स जब्त किए है। जानकारी के अनुसार भारत बीड़ी वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर कर्नाटक 30 नंबर बीड़ी कंपनी के चेकर गोविन्द सिंह राठौर सहित कंपनी के अधिकारियों को नकली बीड़ी बेचे जाने की सूचना देवास से मिली थी। जिसके बाद कपंनी चेकर राठौर ने कोतवली टीआई को इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कंपनी चेकर के साथ मिलकर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर जाकर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े…रेत का अवैध उत्खनन करते तीन ट्रैक्टर पकड़े

पुलिस ने बताया करीब पौने तीन लाख का माल जप्त किया गया है। बीड़ी को लेकर जांच करवाई जा रही है। जांच में प्राथमिक रूप से यह बात भी सामने आई है कि बीड़ी की पैकिंग भी नकली तरीके से तैयार की गई थी। वहीं पुलिस द्वारा जप्त किये गए बीड़ी के 600 पैकेट है एक पैकेट में 20 बंडल रहते है कुल मिलाकर 12000 बंडल है। कंपनी के चैकिंग ऑफिसर गोविंद सिंह राठौर ने बताया कि वे बैंगलोर कर्नाटक से यहां आए हैं और उन्हें नकली बीड़ी बेचे जाने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने दुकानों पर जाकर इसकी तस्दीक की। रैकी करने के बाद पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मामले में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि बीड़ी जब्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News