देवास में बोलीं मंत्री ऊषा ठाकुर, निराशा और अवसाद कोरोना का मित्र है

देवास

देवास, अमिताभ शुक्ला। पूरे प्रदेश के साथ-साथ देवास (dewas) में भी लगातार कोरोना (corona) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है । वहीं देवास में सभी एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो गई है , साथ ही प्राइवेट अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पताल में बेड की कमी है । इसके साथ ही ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन (remdesivir injection) की कमी से भी देवास जिला जूझ रहा है। मृत्यु का आंकडा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने देवास जिले में मंत्री उषा ठाकुर को कोविड महामारी (pandemic) का प्रभारी (in charge) बनाया गया है। प्रभारी उषा ठाकुर लगातार देवास के दौरे कर रही हैं साथ ही जिले में भी कोरोना के मामलों की मॉनिटरिंग कर रही हैं।

यह भी पढे़ं… इंदौर- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर शुरू, कलेक्टर ने कही ये बात


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News