वैक्सीन नहीं तो देवास नगर निगम में प्रवेश नहीं.. कमिश्नर ने जारी किया आदेश..

देवास, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने में लोगों में लापरवाही देखी जा रही है और यही वजह है कि लोगों को सेकंड डोज के लिए जागरूक करने प्रशासन को सख्ती करनी पड़ रही है और अब कोरोना महामारी और तीसरी लहर से बचाव के लिए देवास में प्रशासन अब और सख़्त हो गया है।

इन कर्मचारियों की सैलरी में हुई 20% की वृद्धि, Arrears का होगा एकमुश्त भुगतान, वेतन में आएगा उछाल

जी हाँ, देवास नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह चौहान ने एक आदेश जारी किया है कि जिस किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है वह निगम में प्रवेश नहीं कर सकता है। इतना ही नहीं वैक्सीन नहीं लगवाने वाले आमजन को भी अब निगम के मुख्य द्वार से उल्टे पैर वापस लौटना पड़ रहा है। क्योंकि यहां पर वैक्सीन लगवाई है या नहीं इसकी जानकारी हासिल की जा रही है। आमजन को सर्टिफिकेट दिखाने या मोबाईल पर चेक करने के बाद ही निगम में प्रवेश दिया जा रहा है। और जिस किसी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है उसे निगम के दरवाजे से उल्टे पैर वापस लौटना पड़ रहा है। इसके लिए बाकायदा निगम के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोग कोरोना महामारी को लेकर अब लापरवाही बरत रहे हैं, वैक्सीन को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। कई लोगों ने अपना पहला या फिर दूसरा डोज़ तक नहीं लगवाया है। शासन, प्रशासन की तमाम मुहिम और महाअभियान के बाद अब प्रशासन ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए यह सख़्ती बरतना शुरू कर दी है। वहीं लोग भी अब प्रशासन की इस मुहिम को खूब सराह रहे है और जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे उनसे अपील कर रहे है कि वैक्सीन जरूर लगवाए। क्योंकि आने वाले समय में हर क्षेत्र में वैक्सीन अनिवार्य हो सकता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur