अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

Published on -

देवास, अमिताभ शुक्ला।  पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है । जिसमें अंतर अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लाई गिरोह का सरगना भी गिरफ्त में आया है। यह पूरा कारखाना हाटपीप्लिया थाना क्षेत्र के कालापाठा में पकड़ाया है । जहां पर एक घर में दबिश देने के बाद पूरा कारखाना पकड़ाया जिसमें अवैध रूप से हथियार बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ग्राइंडर मशीन , लकड़ी कटर मशीन, हाथ पंखा , छेनी हथौड़ी आरी व लोहे की छोटी-बड़ी बैरल के साथ ही दो दर्जन हथियार कालापाठा के घर से पकड़ाये है।

यह भी पढ़ें… कर्ज चुकाने के लिए बनाई थी किडनैपिंग की योजना, पुलिस ने पांचों आरोपियों को दबोचा

इसके साथ ही दो रिवाल्वर, 8 जिंदा राउंड कारतूस 12 देसी पिस्टल, पांच 315 बोर का देसी कट्टा, 412 बोर के देसी कट्टे, एक 12 बोर की बड़ी बैरल वाली बंदूक, एक तलवार दो फ़ालिया और एक गुप्ती पकड़ाई है । इस पूरे मामले में दो आरोपी जितेंद्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा निवासी सिवनी फाटा डबल चौकी एवं राजू पिता खेमसिंह सिकलीगर निवासी कालापाठा को भी पकड़ा है। कार्रवाई हाटपिप्लिया थाना क्षेत्र के पुलिस ने की जिसका खुलासा देवास के पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। वही अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में लिप्त लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा ।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News