बारिश ने खोली देवास नगर निगम की पोल, सड़के बनी तालाब, दुकानों में घुसा बारिश का पानी

देवास, अमिताभ शुक्ला। देवास (dewas) में पिछले 1 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी है। जहां पर शहर की मुख्य मार्ग एमजी रोड पर जलजमाव की स्थिति बन गई। कई इलाकों में तो सड़क तालाब बनी नजर आई । वहीं निचले इलाकों में भी जलजमाव देखा गया। बारिश इतनी जोरदार थी कि मुख्य मार्ग एमजी रोड पर पानी की सही निकासी ना होने के चलते दुकानों के अंदर भी पानी घुसता हुआ नजर आया। काफी दिनों बाद हुई तेज बारिश से जहां किसानों ने राहत की सांस ली है। तो वहीं तेज बारिश में शहरी क्षेत्र में पानी की निकासी ना होने के चलते व्यापारियों और रहवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी। तेज बरसात का दौर अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें… Neemuch: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

शहर के एमजी रोड स्थित एक दुकान के मालिक ने बताया कि काफी समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण दुकानों तक में पहली बार पानी भरा गया है। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के इसकी कोई चिंता नहीं है। बता दें कि देवास में काफी दिनों बाद जोरदार बारिश हुई। जहां दिन में अंधेरा छाया रहा तो वहीं लोगों की दुकानों में भी पानी भर गया। जिसे दुकानों में रखा सामान भीग गया। बहरहाल 1 घंटे की जोरदार बारिश में ही देवास नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur