मांडू उत्सव का रंगारंग शुभारंभ, तीन दिनों तक सांस्कृतिक आयोजन से सजेगी नगरी

धार, डेस्क रिपोर्ट। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha thakur) ने ऐतिहासिक नगरी मांडव “मांडू उत्सव” का शुभारंभ किया। कोरोना काल के बाद पहली बार ये आयोजन हो रहा है। मंत्री उषा ठाकुर के  साथ उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भी पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।

मांडू उत्सव (Mandu Utsav) के दौरान पूरे  शहर को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया है। 3 दिन तक चलने वाले मांडू उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, साइकिल टूर, आर्ट फेस्टिवल आदि का आयोजन किया जा रहा है। फूड जोन में पर्यटकों के लिये विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो का इंतजाम है। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद पर्यटक मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद ये उत्सव मनाया जा रहा है ये बहुत खुशी की बात है। इस बार जो भी कमियां रह जाएंगी उन्हें अगले साल के कार्यक्रम में दूर किया जाएगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News