Dhar News : मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद वन परिक्षेत्र के गणेष घाट में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गणेष घाट पर तेंदुआ रोड क्रास कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह है मामला
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर तेंदुए के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। वहीं वन विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई सड़कहै।
गौरतलब है कि तेंदुए के शव को वनविभाग कार्यालय भारुड पूरा क्षेत्र ले गए। यहां पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया। भारुंडपूरा के जंगल में दाह संस्कार किया गया। तारापुर क्षेत्र के आसपास जंगलों में तेंदुए लगातार विचरण करता रहते हैं। रात में कई बार तेंदुए सड़क पर आ जाते हैं। कई बार वे आसपास के जानवरों के शिकार के लिए भी सड़कों पर आते हैं।
धार से मो अल्ताफ़ धार की रिपोर्ट