Dhar पुलिस ने अवैध गांजे की खेती पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

धार,मो अल्ताफ़। नशे के विरुद्ध धार पुलिस (dhar Police) द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है। गांव में अवैध रूप से गांजे की खेती के कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने 32 गाँजे के हरे पौधे जिसका कुल वजन 71 किलो 100 ग्राम बरामद किए हैं। इनकी कीमत 4 लाख 32 हजार बताई जा रही है जिसके साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े…ऑनलाइन गेमिंग की लत में छात्र बना किडनैपर, 50 हजार के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”