धार पुलिस ने चोरी की 2 घटनाओं का किया खुलासा, देशी कट्‌टे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

धार,मो आलताफ़। धार (Dhar) जिले के मनावर क्षेत्र के सिंघाना गांव में हुई चोरियों का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है, जिसमें 13 तोला सोना और डेढ किलो चांदी बरामद की है, साथ ही पुलिस ने 2 बदमाश के पास से 92 हजार रूपए नकदी के साथ दो देशी कट्टे वह मोटरसाइकिल जप्त की है, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनाव : कर्मचारियों के चुनावी ड्यूटी पर नवीन आदेश जारी, समय-सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर देशी कट्टा लेकर घूम रहे दाे युवक जफर व सलीम को अरेस्ट किया है। इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने चोरी की दो वारदात करना कबूल किया, साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पहुंचकर सोने और चांदी के आभूषण सहित 92 हजार रुपए की नगदी को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरियों का खुलासा घटना के महज चार दिन बाद ही कर दिया।

यह भी पढ़े…Realme का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें हैं कई आकर्षक फीचर्स, जाने स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम सिंघाना में प्रकाश पाटीदार के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया था। परिवार के लोग इंदौर गए थे। इसी दौरान चोरी की वारदात 9 जून को हुई थी। इसी तरह 10 जून को प्रीति पति निलेश जैन अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर इंदौर गई थी, जहां से 11 जून को लौटने पर घर में सामान बिखरा हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व परिवार के लोगों ने 10 लाख रुपए कीमत के आभूषण सहित नगदी चोरी होने की बात पुलिस को बताई। ऐसे में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरु की। 24 घंटे के भीतर चोरी की दो बड़ी वारदात होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाई गई।

यह भी पढ़े…कांग्रेस के प्रदर्शन पर नरोत्तम मिश्रा ने दिखाया आईना, राहुल गांधी पर कहीं बड़ी बात

एसडीओपी धीरज बब्बर के अनुसार चोरी की घटनाएं होने के बाद पुलिस रात्रि गश्त पर विशेष रुप से ध्यान दे रही थी। इसी बीच कल गुराडिया गांव के पास बाइक सवार दो युवकों के खड़े होने की सूचना मिली। सिंघाना पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और जफर पिता रफीक और साजिद पिता सलीम को अरेस्ट किया गया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास 12 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News