खेत में बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की हुई मौत

Two employees engaged in assembly duty died

धार,मो.अल्ताफ़। मध्यप्रदेश के धार (dhar) जिले के ग्राम लुन्हेरा बुजुर्ग की घटना है, जहाँ खेत में बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत (farmer dies) हो गई, बता दें कि मृतक भूरे सिंह ने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को बिजली तार नीचे होने की शिकायत की थी। मगर बिजली विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।

यह भी पढ़े…भोपाल की बहु के सिर पर सजा मिसेज यूनिवर्स जॉय का ताज, साउथ कोरिया में फहराया परचम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”