धार बस हादसे की जाँच के लिए घटनास्थल पर पहुंची टीम, पढ़े पूरी खबर

धार,मो अल्ताफ। धार (dhar) के ग्राम खलघाट स्थित नर्मदा पूल से यात्री बस नदी में गिरने के बाद अब इस मामले की जांच भी अधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गई है। महाराष्ट्र परिवहन की बस होने और मृतकों में महाराष्ट्र के लोगों के भी शामिल होने के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पीए मंगेश चिवटे ग्राम खलघाट पहुंचे और उन्होंने हादसे वाले स्थान का मौका मुआयना कर अधिकारियों से इसकी जानकारी ली।

यह भी पढ़े…शाहिद कपूर ने पहली बार मिलाया इस Producer से हाथ, एक अनोखी लव स्टोरी में आएंगे नजर, जानें


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”