धार, राजेश डाबी| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के धार (Dhar) जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया| नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत (Death) हो गई। तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। पुलिस (Police) ने ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सादलपुर थाना इलाके के ग्राम केसूर की है| यहां नदी में डूबने से तीन बच्चों की माैत हो गई। तीनों ही बच्चे ईद मिलादुन्नबी के त्याेहार पर सादलपुर में जल महल के नजदीक स्थित मजार गए थे। इसी दौरान वे बागेड़ी नदी में नहाने के लिए उतर गए। गहरे पानी में जाने से तीनों बच्चे डूब गए| मृतकों में दो सगे भाई थे|
बच्चों को डूबते देख मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन नहीं बच पाए। इधर मौत की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया| ग्रामीणाें की मदद से बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। अनस पिता भूरू शाह (12), अतीक पिता भूरू शाह (15) और सोयल पिता फकीर मोहम्मद नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई|