भोपाल डेस्क रिपोर्ट। डिंडोरी के कलेक्टर विकास मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बैगा आदिवासी महिला के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखते नजर आ रहे हैं। दरअसल कलेक्टर सरकारी योजनाओं की हकीकत से रूबरू होने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने जनता से उनकी शिकायतें जानी और उनके निराकरण के लिए तत्काल निर्देश दिए। लेकिन कांग्रेस कलेक्टर के इस तरह से हाथ पर मोबाइल नंबर लिखने के तरीके को आपत्तिजनक बता रही है।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया में डिंडोरी के नवागंतुक कलेक्टर विकास मिश्रा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कलेक्टर क्षेत्र की एक आदिवासी बैगा महिला से कहते हैं कि अपना हाथ लाओ और उस पर अपना मोबाइल नंबर लिखने लगते हैं। वह महिला से यह भी पूछते हैं कि क्या उसके पास मोबाइल है! महिला के मना करने पर वह कहते हैं कि गांव में जिस पर मोबाईल हो उसे यह नंबर नोट करा देना।
कांग्रेस ने बताया आपत्तिजनक
कांग्रेस ने कलेक्टर के द्वारा इस तरह से महिला के हाथ पर मोबाइल नंबर लिखे जाने को आपत्तिजनक बताया है। कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट करके लिखा है “कलेक्टर महोदय भले ही आप का भाव महिला की मदद करने का रहा हो लेकिन यह क्या तरीका है! मोबाइल नंबर देने का पर्ची पर लिखकर दे सकते थे। सचिव को नोट करा सकते थे। आप का भाव मदद का भले ही हो, आदिवासी महिला का हाथ पकड़कर नंबर देने का तरीका बेहद आपत्तिजनक है।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री जन अभियान के दौरान डिंडोरी जिले में कई शिकायतें मिली थी जिसके बाद वहां के कलेक्टर हटा दिए गए ,थे और उनके स्थान पर विकास मिश्रा की तैनाती की गई थी।
कलेक्टर साहब, यह क्या तरीका है मोबाईल नंबर देने का?
पर्ची पर लिखकर दे सकते थे, सचिव को नोट करा सकते थे, आपका भाव मदद का भले ही हो, आदिवासी महिला का हाथ पकङकर नंबर देने का तरीका बेहद आपत्तिजनक है!@OfficeOfKNath @ChouhanShivraj pic.twitter.com/uUjr2Awkjm— Sangeeta Sharma🇮🇳 (@SangeetaCongres) November 20, 2022