विकास की जमीनी हकीकत,खुले आसमान में अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण

सलिल श्रीवास्तव, डबरा। सरकार जमीनी स्तर पर तो सुविधांए देने की बात करती है, लेकिन उनकी वास्तविक हकीकत ग्रामीण अंचल में ही देखने को मिलती है। ताजा मामला भितरवार जनपद की ग्राम पंचायत गड़ाजर के रामपुरा गांव का है, जहां श्मशान घाट के अभाव के चलते खुले में अंतिम संस्कार किया गया और तो और बारिश के चलते कई बार डीजल का भी उपयोग करना पड़ा। यह तस्वीरें व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं।

आपको बता दें कि भितरवार जनपद की ग्राम पंचायत गडाजर की रामपुरा बस्ती में 40 परिवार निवास करते हैं, लेकिन इनके लिए आज तक शासन ने मुक्तिधाम की व्यवस्था नहीं की है। ग्रामीणों को खुले में ही अंतिम क्रिया करनी पड़ती है, जो मुक्तिधाम पंचायत में बना है वह लगभग दो किलोमीटर दूर है और बरसात के मौसम में वहां जाना मुमकिन नहीं क्योंकि रास्ते में नदी भी पड़ती है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj