जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

गुना,संदीप दीक्षित। धरनावदा थाना क्षेत्र के सूजाखेड़ी गांव में पारिवारिक जमीन (land dispute) को लेकर शुरु हुई कहासुनी खूनी विवाद में बदल गई। परिवार के लोगों ने ही दम्पत्ति पर घातक हथियारों से हमला करते उन्हें लहुलुहान कर दिया। विवाद महज सवा बीघा जमीन के विवाद का बताया जा रहा है। बता दें कि सूजाखेड़ी निवासी श्यामबाबू यादव और उनकी पत्नि सजन बाई को पुलिस ने जिला अस्पताल में खून से लथपथ अवस्था में भर्ती कराया है। दम्पत्ति ने आरोप लगाया कि उनके परिजन बलवंत सिंह, कल्याण सिंह, मोहन बाबू, कलीबाई, रीना और उर्मिला आदि ने मिलकर हमला किया है। यह सभी भाई और भतीजे हैं।

यह भी पढ़े…MP: सड़क पर महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा, सरेआम एक दूसरे के बाल पकड़ कर की मारपीट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”