गुना में कुत्ते के साथ क्रूरता, पहले लाठी से पीटा, फिर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

गुना में कुत्ते के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

guna news

Guna News: गुना शहर में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स कुत्ते को लाठी मारी फिर उसे पटक कर बुरी तरह घायल करता है। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने बाइक के पीछे कुत्ते को बांधकर बेहरमी से सड़क पर घसीटा। आखिर में दर्द से कहराते और तड़पते हुए कुत्ते की जान चली गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हूस यह वीडियो गुना शहर के नयापुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि गुना विधायक के घर से कुछ ही दूरी पर मूक जानवर के साथ इस बबर्रता और क्रूरता को अंजाम दिया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा एक शख्स लाठी लेकर आता है और कुत्ते पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6 बार लाठी से हमला करता है। जिससे डॉगी घायल हो जाता है। दूसरे वीडियो में हमलावरों कुत्ते पर बड़े पत्थर से हमला करता है।  उसे बांधकर कुछ दूर घसीटा गया। इसके बाद दो युवकअपनी स्कूटी पर उसे बांधकर सुनसान जगह की ओर निकल जाते हैं। जिसके कुछ देर बाद की घायल कुत्ता अपना दम तोड़ देता है।

गुना में कुत्ते के साथ क्रूरता, पहले लाठी से पीटा, फिर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

स्थानीय लोगों के लिए खतरा बन गया था कुत्ता? 

मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोग युवकों को निर्दोष बता रहे हैं। दावा कर रहे हैं कुत्ते ने इलाके में कई लोगों को काट घायल कर दिया था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यदि कुत्ता किसी को नुकसान पहुंचा रहा था तो उसके लिए नगरीय निकाय या पशु चिकित्सालय की मदद ली जा सकती थी। बता दें कि गुना

 गुना में पहले भी जानवरों के साथ हो चुकी है क्रूरता

शहर में कुत्तों के साथ बर्बरता की घटना पहली बार नहीं हुई है।  इससे पहले भी सुभाष कॉलोनी में क्षेत्र में एक युवक द्वारा कुत्ते को जमीन पर पटक-पटककर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया था। इस मामले में युवक को मानसिक विक्षप्त बताया गया था।

गुना से ज्योति दीक्षित की रिपोर्ट 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News