Guna News : छात्र संगठन ने प्रबंधन पर लगाया मनमानी का आरोप, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Guna PG College : गुना पीजी कॉलेज में प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्र संगठन डीएसओ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। संगठन का आरोप है कि उन्होंने छात्र समस्या को लेकर पहले कॉलेज प्राचार्य से संपर्क किया था, लेकिन प्राचार्य ने छात्रों की समस्या सुनने की बजाए उसे नजर अंदाज कर दिया।

पीजी कॉलेज गुना में स्नातकोत्तर कक्षाओं के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की गुरुवार को आखिरी तारीख थी। बताया जा रहा है कि कई छात्रों के फार्म अप्रूव नहीं होने की वजह से अपना फार्म नहीं भर पाए। कॉलेज प्रबंधन ने कक्षाओं में उपस्थिति नहीं दर्ज कराने को इसकी वजह बताया है। जबकि अन्य छात्रों का फॉर्म अप्रूव होने पर विरोध कर रहे छात्रों ने आपत्ति जताई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”